लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में बी.एससी, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने विद्यार्थियो को महाविद्यालय में संचालित संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी के साथ ही मेंटोर व मेंटी ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के विषय में जानकारी प्रदान की। प्रोफेसर राजकुमार सिंह द्वारा कॉलेज में समय का सदुपयोग और वाचनालय के प्रयोग की जानकारी प्रदान की। प्रोफेसर पूर्णिमा भटनागर ने माइनर विषयों के जानकारी दी। डॉ. विपिन चन्द्र जोशी द्वारा नई शिक्षा नीति को विस्तार से समझाते हुए मेजर, माइनर विषयों एवं कौशल विकास पाठ्यक्रमों और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री, शोध कार्य की जानकारी प्रदान की। दीक्षारंभ कार्यक्रम में डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल, डॉ. मनोज जोशी, डॉ दीप्ति बिष्ट, डॉ. पूनम मियान, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने एंटीरेगिंग, अनुशासन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, क्रीड़ा गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ई-ग्रन्थालय, रोवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र संघ चुनाव आदि विषयों की सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में डॉ. तारा भट्ट, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. बीना सनवाल, डॉ. गीता तिवारी एवं विज्ञान और वाणिज्य संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन प्रोफेसर राजकुमार सिंह और वाणिज्य संकाय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का दीक्षारंभ कार्यक्रम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999