हरिद्वार। कनखल की एक संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने देहरादून के गुरु रामराय दरबार के महंत देवेंद्र दास समेत चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसओ कनखल नितेश शर्मा ने बताया कि शिवदत्त जोशी निवासी मोहल्ला इमली कनखल, हाल निवासी ग्राम मिस्सरपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने 12 अप्रैल 2004 को मोहल्ला इमली में मदन लाल शर्मा से संपत्ति खरीदी थी। जिस पर टीनशेड डालकर उनका कब्जा चला आ रहा है। आरोप है कि कि श्रीमहंत देवेन्द्र दास शिष्य ब्रह्मलीन महन्त इंदिरेश दास सज्जादानशीन दरबार श्री गुरुराम राय जी महाराज झंडा मोहल्ला देहरादून ने अभिषेक शर्मा निवासी मोहल्ला इमली कनखल, रामस्वरूप रतूड़ी, निवासी मारवाड़ी निवासी हरिद्वार व अरुण मिश्रा निवासी डाट मंडी ज्वालापुर के साथ मिलकर कूटरचना कर एक फर्जी दस्तावेज बनाया। इसमें सहारनपुर राजस्व रिकार्ड के फर्जी मोहर आदि लगवाकर किसी महंत लक्ष्मणदास उदासी का नाम लिखा गया। आरोप लगाया कि एक ऐसे साधु की तलाश की, जिसका नाम महंत लक्ष्मण दास हो और श्री महंत देवेन्द्र दास के गुरु महंत इंदिरेश व महंत इदिरेश के गुरु लक्ष्मण दास दर्शित करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कराया। एसओ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।