देहरादून। सहसपुर क्षेत्र में एक गैस डिलीवरी वाहन चालक द्वारा लूट की फर्जी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। यह मामला उस समय चर्चा में आया जब 30 नवंबर 2024 को नीरज कुमार नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट और ₹25,000 की लूट की। शिकायत पर सहसपुर थाने में मामला दर्ज हुआ, लेकिन प्रारंभिक जांच में ही घटना संदिग्ध लगने पर एसएसपी देहरादून ने सभी पहलुओं की गहराई से जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने जब घटना की बारीकी से जांच की तो मामला कुछ और ही निकला।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता और आरोपियों के बीच गैस सिलेंडर वितरण क्षेत्र को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते नीरज कुमार ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी और पुलिस को गुमराह करने के लिए मामला दर्ज कराया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि जिस रकम को लूट का हिस्सा बताया गया था, वह पहले ही गैस एजेंसी में जमा कराई जा चुकी थी। पुलिस ने सत्य सामने लाने के बाद अब नीरज कुमार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस जांच में सहसपुर पुलिस टीम और एसओजी की सराहनीय भूमिका रही।