रुद्रप्रयाग में गुलदार के हमले से किसान की मौत क्षेत्र में दहशत

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग | रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम पंचायत जौंदला में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में गुलदार ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मृतक की पहचान पाली मल्ली तोक निवासी मनवर सिंह बिष्ट (54 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब पांच बजे मनवर सिंह बिष्ट अपनी गौशाला की ओर गए थे, लेकिन देर तक घर नहीं लौटे। जब परिजनों ने खोजबीन की तो गौशाला के पास खून के निशान दिखे। इसके बाद ग्रामीणों ने खोज शुरू की और करीब 200 मीटर दूर मनवर सिंह का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें -  Himachal Bus Accident News: 16 पहुंचा मौत का आकंड़ा, हिमाचल बस हादसे में लापता बच्चे का शव बरामद

ग्राम प्रधान अनिल नेगी और ग्रामीण देवेंद्र चमोली ने बताया कि मनवर सिंह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वे खेती-बाड़ी करते थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा देहरादून में पढ़ाई कर रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक भरत सिंह चौधरी और पालिका अध्यक्ष संतोष रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित करने, गांव में पिंजरा लगाने और मृतक के एक परिजन को रोजगार देने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  हिमाचल में बड़ा हादसा! तेज हवा के चलते पहाड़ी से गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

डीएफओ रजत सुमन ने बताया कि विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि के रूप में 1.80 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है। गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है और क्विक रिस्पांस टीम तथा रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। गुलदार के लार के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999