मौसम के बदले मिजाज से बढ़ी प्रचार अभियान की दुश्वारियां

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसे लेकर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है। इसी बीच मौसम का बिगड़ा मिजाज चुनाव प्रचार अभियान की दुश्वारियां बढ़ा रहा है एक बार फिर मौसम ने करवट लेने की तैयारी कर दी है । मौसम विभाग की माने तो आज राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं वही 10 फरवरी को भी कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  युवक की मौत, खाई में लटक गई मैक्स, 03 घायल

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 9 और 10 फरवरी को अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं जबकि 2500 मीटर से ऊपर वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी में आज के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते बारिश और बर्फबारी होगी।


10 फरवरी को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं साथ ही मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
सियासी सगर्मियों के बीच इस समय फरवरी माह में अभी भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है लेकिन एक बार फिर मौसम के बदलाव के बाद और ठंड बढ़ सकती है। बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है और चुनाव से ठीक पहले बारिश और बर्फबारी जहां प्रचार अभियान में मुसीबत बनी हुई है वहीं आम आदमी की दिक्कतें भी बढ़ रही है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी से राज्य भर में कई मार्ग भी खोलने का कार्य जारी है तो वहीं बारिश और बर्फबारी से और दुश्वारियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999