
देहरादून में शनिवार की देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दून अस्पताल के बाहर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद गोली चल गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाद के बाद इलाज के लिए पहुंचे थे अस्पताल
मामला राजपुर क्षेत्र के कैनाल रोड का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, 18 और 19 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2 बजे कैनाल रोड स्थित कैंटीन के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद एक पक्ष के तीन युवक आयुष्मान कौशिक निवासी रायपुर, दिशांत सिंह राणा निवासी उत्तरकाशी और माही निवासी राजपुर रोड इलाज के लिए दून अस्पताल पहुंचे।
दून अस्पताल में दो पक्षों में कहासुनी के बाद चली गोलियां
कुछ देर बाद ये युवक अस्पताल के बाहर चाय पीने निकले, तभी दूसरा पक्ष नृपेंद्र धामा निवासी बागपत और एक अन्य युवक रोहन (अज्ञात) भी इलाज के लिए दून अस्पताल पहुंच गया। दोनों पक्षों में एक बार फिर से कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया। इस दौरान नृपेंद्र और रोहन ने दिशांत पर गोली चला दी। गोली लगने से दिशांत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके साथियों ने तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जायेगा