दिनदहाड़े फायरिंग, बहन की शादी टूटने का लिया खूनी बदला,तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुराने लेन-देन की रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

यह घटना 24 सितंबर की है जब अमान चौधरी नाम के युवक ने राजपुर थाने में तहरीर दी कि वाटिका सोसाइटी, मसूरी रोड के पास कुछ अज्ञात कार सवारों ने उस पर फायर किया। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

यह भी पढ़ें -  शराबी ने बीच सड़क पर जमकर किया ड्रामा, सड़क पर लेटा, पुलिस ने उतारा नशा, देखे-VIDEO

शिकायत के बाद राजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में लगे करीब 250 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।

जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ा मोड़, ओल्ड मसूरी रोड के पास से तीन आरोपियों —आसिफ कुरैशी उर्फ आशु, शुभम सती और शाहरुख हुसैन — को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया, जिसके आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ओ री चिरैया, नन्हीं सी चिड़िया, अंगना में फिर आजा रे। हमने तुझपे हजारों सितम हैं किये,

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी आसिफ कुरैशी ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले अमान चौधरी को 15.35 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद पैसे वापस नहीं मिले। इस आर्थिक तनाव की वजह से आसिफ की बहन की शादी टूट गई, जिससे वह बेहद आहत था।

कुछ दिन पहले उसे सूचना मिली कि अमान चौधरी देहरादून आया है। इस पर आसिफ ने अपने साथियों — शुभम सती, शाहरुख हुसैन और सोहेल (जो अभी फरार है) — के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें -  एक सप्ताह पहले मिले कंकाल में हत्या की खुली पोल प्रेमी ने ही की हत्या ऐसे हुआ खुलासा

घटना वाली रात, जब अमान चौधरी अपनी थार गाड़ी से सिनोला तिराहे की ओर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया। उसी दौरान शुभम सती ने अपने पास रखी पिस्टल से उस पर गोली चला दी, लेकिन सौभाग्यवश अमान सुरक्षित बच गया।

पूछताछ में इस साजिश में चौथे आरोपी सोहेल का नाम भी सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999