रिटेल काउंटर में पहले दिन बिका ढाई कुंतल टमाटर, 243 उपभोक्ता पहुंचे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कृषि उत्पादन मंडी समिति हल्द्वानी ने टमाटर के बढ़ते दामों को काबू में लाने के लिए रविवार को नवीन मंडी परिषद में रिटेल काउंटर खोला। जिसमें पहले दिन करीब ढाई कुंतल टमाटर 243 उपभोक्ताओं को 65 रुपये किलो में दिया गया।

मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव के दिशा-निर्देश पर मंडी की टीम ने दुकान संख्या ए 58 में टमाटर का रिटेल काउंटर खोला। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक टमाटर के काउंटर पर आम जनमानस की भीड़ रही। काउंटर से 243 लोगों ने 65 रुपये किलो फुटकर रेट से टमाटर लिया। जिसकी कीमत 15795 प्राप्त की गई।

यह भी पढ़ें -  मण्डलायुक्त दीपक रावत ने मण्डल के सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और रेखीय विभागों के अधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।

वहीं, मंडी परिसर में टमाटर का सस्ता काउंटर लगने से बाजार में टमाटर की किमतों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। सुबह मंडी परिषद में जो टमाटर 5000 से 8000 रुपये कुंतल में बिका, उसमें दोपहर तक काउंटर के भाव में 100 से 500 रुपये तक का भाव टूट गया।

इधर, मंडी समिति हल्द्वानी की ओर से लगाए गये रिटेल टमाटर काउंटर में पर्वतीय क्षेत्र के ग्राम सभा चांफी से सिमरन प्रजाती के टमाटर ने खुदरा और थोक बाजार में बिकने के बाद कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999