केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी

खबर शेयर करें -

केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम लीडर मनोज सेमवाल ने बताया कि धाम में सीजन की पहली बर्फबारी होने के कारण ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में इन दिनों रुक-रुक कर हल्की बरसात हो रही है जिस वजह से यहां पर कोहरा छाया हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।केदारनाथ में सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा और वासुकीताल, दुग्ध गंगा और भैरवनाथ मंदिर के ऊपरी तरफ हल्का हिमपात हुआ जिससे वहां ठंड बढ़ गई। मंदिर क्षेत्र में रुक-रुककर मध्यम बारिश होती रही। वहीं सीजन के पहले हिमपात से केदारपुरी में भी ठंड बढ़ गई है। गौरीकुंड, सोनप्रयाग समेत केदारघाटी में भी जोरदार बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेशभर में चल रहा स्वच्छता अभियान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया श्रमदान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत कई जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999