मोटाहल्दू (नैनीताल)। 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में 29 से चार फरवरी तक होने वाली तैराकी स्पर्धा के लिए प्रदेश से छह-छह महिला-पुरुषों समेत 12 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। उत्तराखंड स्विमिंग एसोसिएशन की महासचिव सीमा मेहरोत्रा ने बताया कि उत्तराखंड टीम में खिलाडिय़ों का चयन स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तरांचल ओलिंपिक एसोसिएशन की गाइड-लाइन के हिसाब से किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंगलौर में सितंबर में आयोजित 77वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी उत्तराखंड टीम में शामिल किया गया है। चयनित 12 तैराक दो-दो इवेंट में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान 24 इवेंट में तैराक तैराकी का प्रदर्शन करेंगे। तैराकी स्पर्धा के लिए कुमाऊं के नीतेश राणा नैनीताल 50 मीटर बटर फ्लाई, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, प्रभात धपोला हल्द्वानी 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, शिवम धपोला हल्द्वानी 200 मीटर इंडिविजुअल मिडले, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक दीपक कुमार पिथौरागढ़ 200 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोक, श्रद्धा जोशी हल्द्वानी 100 मीटर व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक वहीं गढ़वाल मंडल में पार्थ हरिद्वार 100 मीटर फ्री स्टाइल व 200 मीटर बटर फ्लाई, रितेश अग्रवाल देहरादून 100 मीटर व 200 मीटर बैक स्ट्रोक का चयन हुआ है।
कुमाउं की एक मात्र महिला खिलाड़ी श्रद्धा दिखायेंगी तैराकी में जौहर
मोटाहल्दू (नैनीताल)। तैराकी स्पर्धा के लिए कुमाऊं से पांच खिलाडिय़ों का चयन किया गया है, जिसमें लालकुआंविधानसभा क्षेत्र से तीन खिलाडिय़ों में से कुमाउं मंडल से एक मात्र महिला खिलाड़ी श्रद्धा जोशी मोटाहल्दू का चयन हुआ है, जो कि 100 मीटर व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तैराकी का हुनर दिखायेंगी। एक मात्र महिला खिलाड़ी श्रद्धा जोशी के चयन पर सांसद अजय भट्ट, लालकुआं के विधायक डा. मोहन सिंह बिष्टï, निवर्तमान प्रधान विपिन जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ती पाठक, निवर्तमान प्रधान सीमा पाठक आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं