मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने बढ़ाई दुश्वारियां, तापमान में आई गिरावट, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान

खबर शेयर करें -

 

कड़ाके की ठंड

दिसम्बर माह शुरू होने के बाद भी उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम वीब हग ने पहाड़ी क्षेत्रों में पाले को लेकर अलर्ट जारी किया है.

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पथौरागढ़ जिले में पाला गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने के आसार हैं. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें -  MP Crime: छिंडवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर आरोपी ने लगाई फांसी, आदिवासी इलाके में हड़कंप

आंकड़ों पर डालें एक नजर

बीते शनिवार की बात करें तो सुबह से राजधानी देहरादून में हल्की धुंध चने के बाद दिन में तेज धूप खिली. दून का अधिकतम तापमान फिर 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. जिससे सुबह और शाम ठंड का एहसास हुआ

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999