हल्द्वानी-सरकारी आवास में वन दरोगा का मिला शव,सनसनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी के कोटाबाग इलाके से शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जब वन दरोगा पूरन चंद्र आर्या अपने सरकारी कमरे में बेसुध पाए गए। उन्हें तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया…लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पुलिस के अनुसार, पूरन चंद्र आर्या मूल रूप से पंतनगर, शांतिपुरी नंबर-3, ऊधमसिंह नगर के निवासी थे और कोटाबाग में वन विभाग में तैनात थे। गुरुवार रात उन्होंने खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात तक उनकी स्थिति सामान्य थी, लेकिन शुक्रवार सुबह कर्मचारियों ने उन्हें बेहोश पाया।

यह भी पढ़ें -  नकाबपोश ने घास काट रही महिला का गुलोबंद लूट


दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं आया…तो कर्मचारियों ने चिंता जताई और कमरा खोला। आनन-फानन में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया…लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पूरन चंद्र आर्या अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। कोमवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999