मिल प्रबंधन को दी चेतावनी नहीं सहेंगे श्रमिकों का उत्पीड़न
पूर्व विधायक के समर्थन से आंदोलन के धारदार होने की संभावना
लालकुआं स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले ढाई महीने से आंदोलनकारी पेपर मिल के श्रमिकों के समर्थन में आज पूर्व विधायक नवीन दुम्का समर्थन में उतर गए हैं उन्होंने आंदोलनकारी श्रमिकों की मांग को न्यायोचित करार देते हुए धरना भी प्रारंभ कर दिया है इस दौरान आयोजित सभा में पूर्व विधायक नवीन दुमका ने दो टूक चेतावनी दी कि मिल प्रबंधन अपने अड़ियल रवैए से बाज आए और आंदोलन में बैठे श्रमिकों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करें उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन इस प्रकार की गलतफहमी में न रहे कि वह श्रमिकों की मांग को अनसुना कर देगा उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन ने यदि जल्द ही श्रमिकों की मांग का समाधान नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे पूर्व विधायक नवीन दुमका के अलावा धरना स्थल पर नंदकिशोर कपिल डीएन सुयाल शंकर जोशी हरीश भट्ट वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान हरीश भट्ट प्रधान विपिन जोशी सोनू सुयाल रोशन मेहरा गोविंद मेहता कुंदन चुफाल हेम पांडे राजू उप्रेती तारा जोशी बलवंत दानू कमल अधिकारी प्रेमचंद्र दुमका आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भास्कर सुयाल कंचन सिंह के अलावा पूर्व विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुम्का भी मौजूद थे इधर पूर्व विधायक नवीन दुमका के समर्थन देने से आंदोलनकारी श्रमिकों के भीतर नई शक्ति तथा ऊर्जा का संचार हुआ है तथा आंदोलन एक मजबूत तथा सशक्त दिशा की ओर बढ़ेगा इस की प्रबल संभावनाएं हैं