नव वर्ष पर सड़क हादसों में चार की मौत -सलड़ी के समीप ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नववर्ष पर सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गयी। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। भीमताल से मिली जानकारी के अनुसार दीपक सिंह नेगी पुत्र प्रताप सिंह निवासी जयनगर रुद्रपुर और पूजा सक्सेना पत्नी हिमांशु सक्सेना निवासी शास्त्रीनगर इज्जत नगर बरेली, हाल निवासी रुद्रपुर बीती रात करीब 12 बजे स्कूटी से भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे कि सलड़ी के समीप उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  Rinku Singh-Priya Saroj Engagement की पहली तस्वीर आई सामने

पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, लेकिन दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर महिला का भाई हल्द्वानी पहुंचा। उसने पूछताछ में बताया कि उनके दीपक के साथ पारिवारिक संबंध हैं और दोनों कैंची धाम दर्शन को गये थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शव सौंप दिये। फिलहाल घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं रही।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999