कांगड़ा घाट में तेज बहाव में बहे चार कांवड़िये

खबर शेयर करें -

डेढ़ करोड़ कांवड़िये हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भर चुके हैं. सोमवार को कांगड़ा घाट पर स्नान के दौरान चार कांवड़िये बह गए. सूचना पर रेस्क्यू टीम ने घाट में डुबकी लगाकर रेस्क्यू शुरू किया.



हरिद्वार पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे कांगड़ा घाट पर स्नान करने के दौरान चार कांवड़िये नदी के तेज बहाव में आकर बह गए. घाट पर सतर्क दशा में मौजूद एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस तैरकर व डग्गी की मदद से नदी में उतरे. जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ सौ मीटर तक पीछा करते हुए चारों कांवड़ियों का सकुशल रेस्क्यू किया.

यह भी पढ़ें -  कांवड़ मार्ग की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाना अनिवार्य, योगी ने दिया ये आदेश

दुकानदार और कांवड़ियों के बीच हुआ विवाद
वहीं सेक्टर- 6 में बड़ी सब्जी मंडी चौराहे पर कांवड़ियों और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मौके पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह विवाद को शांत कर कांवड़ियों को समझा-बुझाकर उनके गंतव्य को रवाना किया. जिससे मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999