बागेश्वर। बागेश्वर जिले के शामा पुलिस चौकी क्षेत्र के मलखाडुंगर्चा गांव में बुधवार सुबह घास काटने गईं चार महिलाओं पर एक सुअर ने हमला कर दिया। इस दौरान जान बचाने के लिए जंगल की पहाड़ी में पीछे हटी एक महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई, जबकि अन्य महिलाओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
मलखाडुंगर्चा के ग्राम प्रहरी हीरा सिंह ने शामा पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव की चार महिलाएं घास काटने बुधवार सुबह जंगल गई थीं। इस बीच अचानक एक सुअर ने महिलाओं पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बचने के लिए पीछे हटीं 40 वर्षीय नारायणी देवी पत्नी चंदन सिंह ऊंची चट्टान से रामगंगा नदी की तरफ खाई में गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और ग्राम प्रहरी को दी। ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच महिला के शव को खाई से निकाला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण डीएम के निर्देश के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम गांव में ही किया जाएगा। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
घास काटने गईं चार महिलाओं पर एक सुअर ने किया हमला,मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999