उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में अक्सर गुलदार का भय बना रहता है और इन दिनों उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में गुलदार काफी दहशत फैला रहा है। बता दें कि राज्य के विभिन्न विकासखंडों में गुलदार का काफी आतंक देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड राज्य के चौखुटिया विकासखंड के अनेक गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना है।
जिसके भय से ग्रामीण अंधेरा होने से पहले ही घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस मामले में गांव की प्रधान जेठुवा पुष्पा जोशी द्वारा बताया गया कि पिछले एक सप्ताह से सूरज ढलते ही गुलदार की गर्जना शुरू हो गई है और गुलदान ने कई मवेशियों को भी अपना शिकार बना लिया है।
ऐसे में गांव के लोग काफी भयभीत हैं और उन्हें अपने मवेशियों की फिक्र हो रही है। बीते गुरुवार को भी गुलदार बीच गांव में देखा गया जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए। क्योंकि गुलदार काफी आदमखोर है और लगातार मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है।