पेड़ से गिरकर भाजपा नेता की पत्नी की मौत, -मवेशियों का चारा लेने गयी थी मृतका

Ad
खबर शेयर करें -


भाजपा नेता गरमपानी सोबन सिंह बिष्ट की पत्नी की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतका घर के समीप ही मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। पेड़ से असंतुलित होकर खाई में गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार को बेतालघाट ब्लॉक के हली गांव निवासी सोबन सिंह की पत्नी कमला देवी (42 वर्ष ) दोपहर में गांव की महिलाओं के साथ समीपवर्ती जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने पहुंची। कमला चारा पत्ती तोड़ते समय एकाएक असंतुलित होकर पेड़ से गिर गई। कमला गहरी खाई में पलटती हुई चट्टान से जा टकराई।

यह भी पढ़ें -  शर्मशार करने वाला मामला, पेड़ से बांधकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बेहरमी से पीटा, वीडियो वायरल

कमला के पेड़ में गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने कमला को बमुश्किल खाई से बाहर निकाल मुख्य सड़क तक ले जाने को रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन सड़क तक पहुंचने से पहले ही कमला ने दम तोड़ दिया। मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह भी सूचना पर गांव पहुंच गए। कमला की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका अपने पीछे एक बेटा व बेटी को रोता बिलखते छोड़ गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999