हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष

खबर शेयर करें -

भाजपा नेता और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष

सितारगंज:- शक्तिफार्म के भाजपा नेता और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया है। बुधवार को किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश राय ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। चेतावनी दी कि 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो क्षेत्र के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रशांत मंडल पुत्र जगदीश निवासी ग्राम भुडिय़ा कॉलोनी थाना बहेड़ी, जिला बरेली ने अपनी बहन अलका की मौत के लिए पति समेत ससुरालजनों को जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या का मुकदमा कायम कराया था। प्रशांत मण्डल के अनुसार अरुण बैरागी पुत्र कालीदास निवासी ग्राम गोविंदपुर पड़ागांव के साथ 11 साल पूर्व हुआ था। अरुण अक्सर उसकी बहन से मारपीट कर उस पर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाता था। जिसका विरोध कर अलका मायके आ जाती थी। इसके बाद भी अरुण की हरकत में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने कहा करीब एक माह पूर्व अलका फिर मायके आ गई थी और उसने जान को खतरा बताते हुये ससुराल जाने से मना कर दिया था। आरोप है अरुण ने फोन कर मायके पक्ष वालों की धमकी दी। कहा बाद में अरुण, वरुण, कालीदास और वंदना घर पहुंचे। उन्होंने लिखित माफी मांगी और अलका को अपने साथ ले गये। प्रशांत के अनुसार 14 फरवरी को उसकी बहन के देवर वरुण बैरागी ने उसे फोन कर सूचना दी अलका ने आत्महत्या कर ली है। इस पर वह परिजनों के साथ अलका की ससुराल पहुंचा। अलका का शव फंखे से लटका हुआ था। उसके पैर जमीन पर टिके हुये थे। उन्होंने पुलिस को बताया अलका की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाकर खुदकुशी दर्शाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर विवाहिता के पति भाजपा नेता अरुण बैरागी, उसके भाई वरुण, पिता कालीदास और वंदना के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है।इधर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रमेश राय ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आरोप लगाया है कि आरोपी सत्तापक्ष से जुड़ा है। इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जबकि आरोपी खुलेआम शक्तिफार्म में घूम रहा है। उन्होंने एसडीएम से 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग की है।  

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां युवक द्वारा अंजली से फेसबुक के माध्यम पर की गई दोस्ती, की हत्या, गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999