देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है। शनिवार सुबह से ही गणपति बप्पा मोरिया के भजन और जयकारों के साथ गलियां गूंज रही है। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।
आज घरों से लेकर पंडाल तक गणपति जी विराजेंगे। शनिवार सुबह से ही गणपति बप्पा को लाने की तैयारियों के साथ ही गणपति महोत्सव की शुरुआत हो गई है। बता दें कि इस बार बप्पा को अपने घर लाने यानी गणेश स्थापना के लिए 11.03 बजे से दो घंटे 31 मिनट तक मुहूर्त रहेगा।
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने विघ्नहर्ता एवं रिद्धि-सिद्धि के दाता प्रभु श्री गणेश से प्रार्थना कि है कि ये पावन सभी के जीवन में सुख-समद्धि लेकर आए।