गढ़वाल: यहां बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग? कब खुलेगी नींद?

खबर शेयर करें -

खबर पौड़ी गढ़वाल से है, जहां बिजली विभाग की एक लापरवाही का खामियाजा कई परिवारों को भुगतना पड़ सकता है बहुत पहले से ही सतपुली विद्युत सब स्टेशन पर लोगों की शिकायत आती रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश या हल्की हवा चलने पर ही यहाँ लाइट गुल हो जाती है । कारण हम पहले भी आपको दिखा चुके हैं कि कई जगहों पर विद्युत लाइन पेड़ो को छू रही है। कई जगह विद्युत पोल पर बेल उग गई, जिसके कारण अक्सर बिजली कटना फ्यूज उड़ना होता रहता है। विभागीय अधिकारियों को सब पता होते हुए भी पेड़ो या बेल का छपान नही किया जाता। अधिकारी कर्मचारी वर्ग मूक दर्शक बने तमाशा देखता है। जो खबर हम आपको दिखा रहे हैं, वो कांडा पम्पिंग पेयजल योजना की है। विद्युत लाइन है, जो कि विगत 3 सालों से पोल झुकने के कारण पत्थर व धरती पर टिकी है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गई लेकिन शयद विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। जहाँ पर ये लाइन धरती पर टिकी है वहाँ ग्रामीण लोग जानवर चुगाने व घास लकड़ी के लिए रोज जाते हैं , ये विद्युत लाइन कभी भी ग्रामीणों व जानवरो की जान ले सकती है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  डीएम ने लालकुआं विधानसभा डा0 मोहन सिंह बिष्ट के साथ लालकुंआ क्षेत्र मे आपदा से ग्रस्त सड़क, पेयजल व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री घोषणा के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999