जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट टेंडर पर बवाल, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया भूमि घोटाले का आरोप

खबर शेयर करें -

जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट टेंडर पर कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म के लिए किए गए टेंडर पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे राज्य का सबसे बड़ा भूमि घोटाला बताते हुए पूरे प्रदेश में सरकार का पुतला दहन किया।

कांग्रेस ने सरकार पर लगाया भूमि घोटाले का आरोप

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि दिसंबर 2022 में निकाले गए टेंडर में शामिल तीनों कंपनियों में आचार्य बालकृष्ण की 99.9 फीसदी हिस्सेदारी है। कांग्रेस का कहना है कि महज एक करोड़ रुपये में भूमि आवंटित कर सरकार ने बाबा रामदेव के करीबी को सीधा फायदा पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू, ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ 49 यात्री रवाना

पर्यटन मंत्री से मांगा इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा भूमि घोटाला है। उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से इस्तीफे की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश नहीं दिए तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999