
टनकपुर। साइबर सैल टनकपुर की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार हुए टनकपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 60 हजार रुपये वापस कराए। क्षेत्र के ग्राम छीनीगोठ निवासी हेमराज ेपुत्र स्व. भवानी चन्द को अज्ञात साइबर ठग द्वारा क्रेडिट कार्ड बन्द कराने के नाम पर कॉल कर 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। जिसकी सूचना हेमराज ने साइबर सैल टनकपुर को दी। साइबर सैल टनकपुर द्वारा सूचना मिलते ही आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैंक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि से 60 हजार रुपये को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए गए हैं ।