अभी ही करवा लें!, 1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान- Recharge Plan price hike from December

खबर शेयर करें -

jio-airtel-vi-prepaid-plan-price-hike-from-1-december

Recharge Plan price hike from December: बीते काफी समय से मोबाइल रिचार्ज महंगे होने की खबर सामने आ रही हैं। टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल (Airtel), जियो(Jio) और वोडाफोन(Vi) आइडिया जल्द ही अपने प्रीपेड प्लान्स बढ़ा सकती हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अगले महीने यानी एक दिसंबर 2025 से रिचार्ज की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। यूजर्स को पहले के मुकाबले 10-12 प्रतिशत ज्यादा रुपए देने पड़ सकते हैं।

अभी ही करवा लें !, 1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान Recharge Plan price hike from December

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस मामले में किसी भी कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आईडिया ने ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन फेमस टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही DealBee Deals ने भी एक दिसंबर से कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही है।

यह भी पढ़ें -  Govinda Sunita On Divorce: गोविंदा-सुनीता ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, एक साथ बप्पा का किया स्वागत

2GB डेली डेटा के लिए देने पड़ सकते हैं 949 रुपये

टिप्स्टर Abhishek Yadav ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का संकेत मिल रहा है कि भारत में मोबाइल डेटा प्लान की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

949 रुपए वाला प्लान 999 रुपए का

इसके तहत टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) रेट में करीब 10% की वृद्धि हो सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि 2GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत 949 रुपये से 999 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट में आज हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई

1 दिसंबर से Jio, Airtel, Vi के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी

तो वहीं DealBee Deals ने ट्वीट कर बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर 1 दिसंबर, 2025 से रिचार्ज प्लान बढ़ाने वाले हैं। इसमें करीब 10-12% तक की वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया कि 199 रुपए वाला प्लान 219 रुपए का हो सकता है। तो वहीं 899 वाला 999 रुपए का हो सकता है। हालांकि इस बात को साफ किया है कि अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें -  76th Republic Day : CM ने सीएम आवास में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

अगर ये रिपोर्ट्स सही निकली तो दिसंबर से जियो, एयरटेल, वीआई के यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान महंगा हो जाएगा। जो कि लोगों कि लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999