कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें -

mausam ki jankari उत्तराखंड में मौसम, देहरादून में बारिश

उत्तराखंड में बीते एक पखवाड़े से मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन अब जल्द ही मौसम करवट बदलने वाला है और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। बारिश होने से तापमान में कमी आने से ठंड में इजाफा हो सकता है।

कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि सुबह-शाम सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हिमालयी इलाकों में मौसम करवट ले सकता है। ऐसे में राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट आने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- यहां ट्रक हुआ हादसे का शिकार, लगी आग

पहाड़ों पर पाला तो मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने के आसार

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के लिए पहाड़ों पर पाला पड़ने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की आशंका है। बता दें कि मानसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में बारिस नहीं हुई है। हालांकि उच्च पर्वतीय इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -(बधाई) एक ही घर में आए तीन पदक, ममता और ज्योति ने किया कमाल

उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक तो मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा और धुंध छआई रहने के आसार हैं। लेकिन 29 नवंबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो सकता है जिस से मौसम बदलेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999