तूफान से गौशाला पर गिरा विशालकाय पेड़ 4 जानवरों की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

आज सुबह तेज तूफान और बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है तूफान के चलते जहां कई जगह पर विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई हैं तो वही लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में एक विशालकाय पेड़ के गौशाले पर गिरने से एक गाय सहित तीन बकरियों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें -  विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू बनकर युवती से की दोस्ती, फिर आपत्तिजनक फोटो कर दी वायरल, अब गया जेल…

बताया जा रहा कि आज सुबह सुबह तेज आंधी के चलते बिंदुखत्ता के रावत नगर प्रथम में एक किसान की गौशाला के ऊपर पेड़ गिर जाने से 4 जानवर मौत के मुंह में समा गए हैं। गौशाला गरीब किसान हरीश राम पुत्र मोहन राम की थी. घटना में एक दुधारू गाय, तीन बकरी दबकर मर गई हैं जबकि कई अन्य जानवरों को बचा लिया गया है। जानवर के मौत के बाद गरीब किसान ने मुआवजे की मांग की है किसान हरिराम का कहना है कि पशुपालन ही उसका मुख्य जरिया है तूफान के चलते घर के पास विशालकाय पेड़ कच्चे गौशाला पर जा गिरा . घटना के बाद अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है. पेड़ गिरने से गौशाले को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें -  आदि कैलाश में बजी फोन की घंटी, झूम उठे ग्रामीण, पीएम के दौरे के चलते शुरू हुई अस्थाई सेवा

गौरतलब है कि गुरुवार देर सुबह आई आंधी तूफान और बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. तेज हवाओं और बारिश के चलते लोग घरों में कैद हैं जगह-जगह पर विद्युत व्यवस्था बाधित हो चुकी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999