
राज्य में आगनबाडी कार्यकत्रियों के लिए सरकार ने 2000 प्रति माह के प्रोत्साहन राशि 5 महीने तक दिए जाने के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। साथ ही कार्यकत्रियों के लिए 35 करोड़ 1लाख 70 हजार वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति को राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जबकि 2021- 22 में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट किराए के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिसके लिए द्वितीय चरण में 9 करोड़ 69 लाख 50 हजार की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति को राज्यपाल ने शहर से स्वीकृति प्रदान की है।

