यहां बारात की बस खाई में गिरी , तीन लोगों की मौत , कई घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा , धुमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरचूला- शंकरपुर के बीच में बारात की टेंपो ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी , बस में कुल 21 लोग सवार थे। सूचना के मुताबिक जिनमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य घायलों को रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर शर्ट पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रातः घटनाक्रम के मुताबिक मरचूला से पहले शंकरपुर इलाके में एक बारात की टेंपो ट्रेवल बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें बस में सवार बारातियों में चीख-पुकार मच गई। बस में दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे।

यह भी पढ़ें -  टनल हादसा : मजदूरों का सब्र दे रहा जवाब, बार-बार पूछ रहे एक ही सवाल, हमें कब बाहर निकालोगे


मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने खाई में गिरी इस बारात की बस में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में 108 एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया।

आपको बता दें कि नंदग्राम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से संजय नामक युवक की बारात गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के अदालीखाल के पाल्सी गाँव में पहुंची थी। बस में चालक सहित 21 बाराती शामिल थे शुक्रवार को यह बारात की बस दुल्हन को लेकर वापस गाजियाबाद जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में अवैध मलिन बस्तियों से अतिक्रमण हटाने पर सियासत, सत्ताधारी दल के विधायक ने ही उठा दिया सवाल


बताया जाता है कि बस में दुल्हन के दो भाई भी सवार थे। वह भी घायल हो गए रामनगर में उपचार के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। हादसे में गंभीर रूप से घायल शारदा देवी पत्नी वाश्वानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद (उप्र) ने दम तोड़ दिया। यह लड़के की बुआ बताई जा रहीं। वहीं राकेश शर्मा दूल्हे का भाई पुत्र किशोर शर्मा सल्ट व सरिता पत्नी रमेश नलाईगांव की रामनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की आवाज सुनकर लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हाईवे तक लाया गया। पुलिस व आइटीबीपी जवानों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर अन्य घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999