खटीमा के ग्राम प्रतापपुर, नौसर व बण्डियां का पैदल चलकर व टैªक्टर से स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए जल भराव की स्थिति का जायजा

खबर शेयर करें -

मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा के ग्राम प्रतापपुर, नौसर व बण्डियां का पैदल चलकर व टैªक्टर से स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी जल भराव वाले घरों में पहुंचकर पीड़ितो का हाल-चाल जाना। उन्होने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री ने किसानों से मिलते हुये कहा कि अतिवृष्टि से फसलो को बहुत नुकसान हुआ है फसलों के नुकसान की भरपाई के लिये सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने लालकुआं को दी बड़ी सौगात…… वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…
Op

उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जल भराव वाले क्षेत्र के लोगों को जहां भी सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है उनके भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

मा0 मुख्यमंत्री बण्डिया, सत्रहमील, टेड़ाघाट होते हुये खटीमा में मेलाघाट रोड रेलवे फाटक के पास पहुंच कर फड़, खोखे वाले दुकानदारों से मिल कर उनका हाल-चाल जाना। इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री मेलाघाट रोड स्थित पकड़िया में पहुंचकर स्थानीय लोगों की कुशलक्षेप पूछा व छोटे-छोटे बच्चों को गोदी में उठाकर प्यार दुलार किया। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा सभी जगहों पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी व्यवस्थाओं को पहले जैसा शीघ्र दुरूस्थ करें। उन्होने कहा कि आपदा पीड़ित लोगों की मदद व सेवा करने के लिये हमारे सभी मंत्रीगण, विधायकगण व संगठन के लोग एवं शासन, प्रशासन के सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरी तत्पर्ता से लगे हुये है। उन्होने कहा कि प्रदेश की काफी सड़के व पुल क्षतिग्रस्त हुये है जिसको शीघ्र दुरस्त कर लिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आपदा प्रभवित लोगों की हरसंभव मदद की जाये व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये व आवश्यक जरूरते पूरी की जाये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां हरेला पर्व पर बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन व रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट, स्वास्थ्यए उच्च शिक्षाए प्रोटोकॉल व सहकारिता मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक डाॅ0 पे्रम सिंह राणा, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, कुमांऊ कमीश्नर श्री सुशील कुमार, डीआईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरूए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवरए मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999