देशभर से रिवर राफ्टिंग के लिए लोग ऋषिकेश आते हैं। इस बीच रिवर राफ्टिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। आज से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू हो रहा है। साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर राफ्टिंग का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है।
आज से शुरू होगा रिवर राफ्टिंग का संचालन
बता दें मानसून सीजन के चलते एक जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद हो गया था. गंगा मेइब राफ्टिंग सत्र शुरू किये जाने के लिए एक टीम का गठन किया था। गठित संयुक्त निरीक्षण टीम ने शुक्रवार को गंगा के जल स्तर का आंकलन किया था। रिवर राफ्टिंग तकनीकी समिति ने राफ्ट और क्याक से रेकी रन का आयोजन किया।
अभी केवल तीन स्थानों के लिए ही मिली अनुमति
समिति की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार से तीन स्थानों पर राफ्टिंग की अनुमति दे दी गई है। वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण टीम ने मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से निम बीच तथा खारास्रोत के बीच राफ्टिंग शुरू किए जाने की संस्तुति की है। जिसके बाद आज से इन जगहों पर राफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी।
एक सप्ताह के बाद अन्य स्थानों पर राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद
वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि अन्य स्थानों पर राफ्टिंग शुरू करने के लिए एक बार फिर से जल स्तर का आंकलन कर एक सप्ताह के बाद निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल मरीन ड्राइव से शिवपुरी, ब्रह्मपुरी से निम बीच औऱ खारास्रोत के बीच ही रिवर राफ्टिंग शुरू की जाएगी