शासन ने किए IAS और PCS अफसरों के तबादले

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर ,राज्य में 7 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी उत्तरकाशी से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस नरेंद्र भंडारी को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त पदभार से हटाकर जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है। वही आईएएस अभिषेक रुहेला को जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। जबकि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद में तैनात मनोज गोयल को नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार मैं मीडिया कार्यशाला आयोजित आयोजित की

इसी प्रकार आईएएस तोमर को चंपावत के जिलाधिकारी के पद से हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है। जबकि आईएएस रंजना को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई है। नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को केएमवीएन और प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ अपर जिलाधिकारी चमोली हेमंत कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है और अपर जिलाधिकारी चंपावत शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  युवाओं में समाज को बदलने की शक्ति: डॉ मोहन बिष्ट

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999