रुद्रपुर, आशिक मिज़ाज एक शिक्षक द्वारा अपनी बीबी को तीन तलाक देकर एक किशोरी को लेकर फरार होने का मामला एस एस पी ऊधम सिंह नगर के पास पहुंचा है। गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचाने की तैयारी कर रहा यह शिक्षक उत्तरप्रदेश के जिला पीलीभीत के अमरिया थाने अंतर्गत ग्राम उदयपुर माफी का रहने वाला है तथा पीलीभीत के कस्बा अमरिया के बीआरसी कम्पोजिट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का सरकारी अध्यापक है। रुद्रपुर तराई विहार निवासी महिला रजिया बानो पत्नी इरशाद हुसैन ने ऊधम सिंह नगर पुलिस कप्तान को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उसका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से 22 फरवरी 2015 को इरशाद अहमद पुत्र शफी अहमद निवासी ग्राम उदयपुर माफी थाना अमरिया , जिला पीलीभीत के साथ हुआ था।
विवाह के बाद से वर्तमान तक उनकी संतान ना हो पाने से झल्लाया पति इरशाद हुसैन, किच्छा वार्ड न०12 निवासी एक महिला से दूसरा विवाह करने की जिद करने लगा। तथा विगत 9 फरवरी को अपनी पत्नी रजिया बानों को लेकर अपनी साली के तराई विहार स्थित घर पर पहुंचा तथा अपने दूसरे विवाह की जिद करने लगा, पत्नी द्वारा अपने पति इरशाद हुसैन को ऐसा करने से रोकने का प्रयास करने पर वह झल्ला उठा और वही एक बार में तीन तलाक बोलते हुए पत्नी के परिजनों को गंदी गंदी गालियां देते हुए तथा जान से मारने की धमकी देता हुआ अपनी बाईक पर सवार होकर वहां से चला गया। जिसके बाद वह रजा मेरेज हाल वार्ड नं० 12 किच्छा निवासी एक महिला को अपने साथ लेकर फरार हो गया है। तथा उस किच्छा निवासी महिला के साथ निकाह करने की तैयारी में लगा है। इरशाद की पीड़ित पत्नी रजिया बानों ने ऊधम सिंह नगर पुलिस कप्तान की चौखट पर पहुंचकर पीड़ित महिला ने इस सम्बंध में अपने पति इरशाद अहमद तथा उसके परिजनों तथा देवरानी सना पत्नी रियाज तथा सना के पिता मुन्ने के अलावा पति के भाई के आसिफ पुत्र रईस अहमद के खिलाफ कानून की उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार पुलिस कप्तान के समक्ष लगायी है। वहीं ऊधम सिंह नगर पुलिस कप्तान ने जांच के उपरांत कोतवाली पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।