केदारनाथ में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, सीएम ने जारी की 9 करोड़ से अधिक की राशि

खबर शेयर करें -


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 जुलाई को केदारनाथ में आयी आपदा से प्रभावित व्यवसायियों को नौ करोड़ आठ लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी की है. इस संबंध में सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को धनराशि मंजूर किए जाने के संबंध में आदेश पत्र जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  केजरीवाल के जन्मदिन पर सिसोदिया ने लिखा, ‘मेरे राजनीतिक गुरु तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे


बता दें कि 31 जुलाई को भारी बारिश से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल मार्ग और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके साथ ही व्यवसायियों को भी भारी नुकसान हुआ था. मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से नौ करोड़ आठ लाख रुपये की आपदा प्रभावितों को क्षतिपूर्ति देने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दी जान, किट्टी के चलते कर्ज के तले दबने से थे परेशान

सीएम धामी ने जारी की धनराशि
सीएम धामी के निर्देश पर यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत कर दी गई है. आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का भुगतान प्रभावितों का परीक्षण तथा नियमानुसार सत्यापन करने के बाद पूरी तरह से संतुष्ट होने पर किया जाएगा. यह भुगतान ई-बैंकिग या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से होगा. प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत धनराशि के वितरण के बाद लाभार्थियों का विवरण जनपद स्तर पर सुरक्षित रखे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999