लालकुआं:विश्व रेबीज दिवस पर ‘हाऊल’ संस्था द्वारा टीकाकरण व जागरूकता कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

विश्व रेबीज दिवस पर ‘हाऊल’ संस्था द्वारा लालकुआं के हल्दूचौड़ में कैम्प लगाकर टीकाकरण व जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

हर वर्ष 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है।
वहीं लालकुआं के हल्दूचौड़ में ‘हाऊल’ संस्था द्वारा रेबीज जागरूकता अभ्यान के तहत कैम्प लगाकर मुफ्त टीकाकरण किया गया। कैम्प में टीकाकरण करने पहुँचे डॉ मनोज मौर्या ने कहा की रेबीज एक वायरल संक्रमण है।यह संक्रमित जानवरो की लार के माध्यम से मनुष्यो में फैलता है।आमतौर पर काटने या खरोंच के माध्यम से यह फैलता है।रेबीज घातक बीमारी है यह मनुष्य को कुत्तों और बिल्ली सहित सभी स्तनधारियों को प्रभावित कर सकती है। एक बार लक्षण दिखने के बाद ज्यादातर मामलों में मौत हो जाती है।इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका अज्ञात कुत्ता या बिल्ली के काटे जाने पर तुरंत टीका लगवा ले।

यह भी पढ़ें -  यहां चलते-चलते बस में लगी आग, मचा हड़कंप

वहीँ ‘हाऊल’ संस्था के अध्य्क्ष शिवांश प्रभाकर ने कहा की वह 3 वर्ष से घायल व चोटिल कुत्तो की सेवा व वैक्सीनेशन करवा रहे है।तथा उन्हें इस कार्य मे काफी खुशी का अनुभव होता है।

वहीं आभा गोस्वामी हल्दूचौड़ में 3 वर्ष से अपने घर पर पालतू व आवारा कुत्तों की ‘हाऊल’ संस्था में रहकर सेवा कर रही है। आभा गोस्वामी ने कहा की आवारा व चोटिल जानवरो को वह घर मे लाकर उनकी सेवा व दवा भोजन की पूरी सुविधा देती है। उन्होंने कहा की उनका बचपन से ही यह सपना था तथा उन्हें इस कार्य को करने में खुसी मिलती है।

यह भी पढ़ें -  अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार से राष्ट्रीय शक्ति मैराथन दौड का आयोजन किया

वहीँ ‘हाऊल’ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की कार्यक्रम में पहुँचे वरिष्ट समाजसेवी व वरिष्ट कांग्रेस नेता नंदन दुर्गापाल ने काफी सराहना की । वहीं कार्यक्रम में पहुँचे जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता कमलेश चंदोला ने भी संस्था के कार्य की सराहना करते हुवे उनके सेवा भाव व बेजुबान जानवरो की निस्वार्थ सेवा भावना के लिए संस्था के सभी सदस्यों को सराहा। इस कार्यक्रम में वरिष्ट समाजसेवी भास्कर भट्ट के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999