गौला खनन संघर्ष समिति ने अपना आन्दोलन किया तेज

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति ने अपना आन्दोलन तेज कर दिया है। जहां पेपरों में फार्म बिकने की खबर आई तो गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने गश्ती दल का गठन कर दिया गश्ती दल में गोला खनन संघर्ष समिति के लालकुआं गेट के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, हल्दुचौड गेट प्रभारी कैलाश भट्ट,इन्द्र सिंह बेरी पडाव गेट से गणेश बीरखानी, मोटा हल्दु गेट प्रभारी रमेश जोशी, राजू चौबे, गोरा पढ़ाव गेट प्रभारी नरेंद्र राणा, राजपुरा गेट प्रभारी दिगंबर रावत, पप्पू रावत को गश्ती दल का सदस्य बनाया है।

यह भी पढ़ें -  एक और भर्ती की जांच करेगी STF, DGP ने दिए निर्देश

इनका कार्य रोजाना गौला गेटो में फार्मो की रीपोर्ट गौला खनन संघर्ष समिति को देना है। आज गश्ती दल इमली घाट गेट और लाल कुआं गेट का निरीक्षण किया जिसमें इमली घाट में एक भी फार्म नहीं बिका है और लाल कुआं गेट में 3 फार्म बिके थे वह भी वापस हो गए हैं यानी लाल कुआं और इमली घाट से अभी तक कोई भी फार्म नहीं बिके हैं बताते चलें कि इनके गेटों में 500 ट्रैक्टर और 1000 गाड़ियां है। लाल कुआं गेट पर वाहन स्वामी के साथ गश्ती दल ने बैठक भी की बैठक में इंदर सिंह ,राहुल नेगी, भूपेंद्र चंद्र कफल्टिया ,नरेश चंद्र सुठा, हरिश सुयाल ,मनोज बिष्ट ,चंदन सिंह, नवीन गड़िया, बसंत जोशी, पूरन बिष्ट, हरीश गोस्वामी, कुंदन फरस्वान ,केसर गोस्वामी, कमल राठौर, हरीश खोलिया आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999