
हल्दूचौड़। बेटी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे परिवार मैं खुशी की लहर है, यहां मोटाहल्दू क्षेत्र की निवासी होनहार भावना जोशी ने एसएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 120 वीं रैंक हासिल करते हुए विदेश मंत्रालय में अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पाई है, बिटिया के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उसे सम्मानित करते हुए मिष्ठान वितरित किया।
मोटाहल्दू के ग्राम किशनपुर सकुलिया निवासी भावना जोशी ने एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 120 रैंक प्राप्त करने के बाद भावना को फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय) में अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
आज ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी, प्रधान विपिन जोशी समेत गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के पदाधिकारी ने भावना के घर जाकर उसे सम्मानित करते हुए बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। भावना के पिता नंदन जोशी गौला के वाहन स्वामी है, जबकि दादा गणेश दत्त जोशी मोटाहल्दू में साधारण दुकानदार थे। मध्यमवर्गीय इस परिवार को इतनी बड़ी सफलता मिलने पर उनके परिवार में खुशी की लहर है। भावना जोशी को बधाई देने वालों में राजू चौबे, कमल बिष्ट, विक्की पाठक, खीमानंद चौबे, सुरेश जोशी, हेमचंद्र जोशी और मोटाहल्दू व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे