हल्द्वानी- 6 साल का मासूम आया खेलते वक्त छोटा हाथी की चपेट में,मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क पर खेलते वक्त बच्चे की छोटे हाथी के चपेट में आने से मौत हो गई मामला बनभूलपुरा इलाके का है जहां पर खेलते वक्त एक मासूम अचानक गाड़ी के सामने आ गया। जिससे उसकी अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मोर्चरी मेम भी बवाल की आशंका के कारण पुलिस फोर्स तैनात की गई।मामला गुरुवार सुबह करीब 10.30 का बताया जा रहा है। जब वनभूलपुरा में एक छह वर्षीय मासूम आहिल पुत्र शाहिद निवासी इंदिरा नगर क्रॉसिंग पर घर के पास ही खेल रहा था। तभी वह अचानक बड़ी मस्जिद से दुर्गा मंदिर की ओर जा रहे एक छोटा हाथी के सामने आ गया।टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे को बहुत चोट आई और वह नीचे गिर पड़ा। तभी चालक बच्चो को गाड़ी में बैठा कर इलाज के लिए बेस अस्पताल ले गया। जहां बच्चे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने लिया ‘रावण’ का सहारा, लोगों को पढ़ाएंगे ट्रैफिक नियमों का पाठ

सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक मासूम के पिता शाहिद पेशे से मजदूर हैं और घटना के वक्त बिरला स्कूल के पास वह मजदूरी करने गए थे। पड़ोसी के द्वारा सूचना मिलने के बाद वह घर देर से इसलिए पहुंचे क्योकि उन्हें लगा चोट हल्की फुल्की होगी। लेकिन जब मौत का पता लगा तो वह टूट पड़े।कोतवाल मनोज रतूड़ी के अनुसार वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है। घर वालों से तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। बता दें कि बवाल की आशंका के चलते सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी परिसर में भारी फोर्स लगाई गई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामला संवेदनशील है। इसलिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999