हल्द्वानी- भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ, सांसद और कई विधायक मौजूद

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नगर निगम चुनाव के मेयर पद के प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट, और विधायक बंशीधर भगत शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखंड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

गजराज बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कार्यालय उनका नहीं, बल्कि पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं का कार्यालय है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल करेगी।

सांसद अजय भट्ट और विधायक बंशीधर भगत ने भी भाजपा की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए जानी जाती है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी भाजपा पूरी मजबूती और एकता के साथ चुनाव लड़ेगी और हल्द्वानी में एक बार फिर “कमल” खिलेगा।

यह भी पढ़ें -  कोटगाडी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, भाई-बहन की दर्दनाक मौत

इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने भाजपा के संगठनात्मक बल का प्रदर्शन किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999