हल्द्वानी-कमिश्नर दीपक रावत ने प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने गुरूवार को तिकोनियां स्थित सड़क, कलसिया नाला, देवखडी नाला, काठगोदाम स्थित नियर जीएसटी कार्यालय के समीप नाला, दमुवांढूगा फायर क्रू-स्टेशन के पास का नाला तथा प्रेमपुर लोसज्ञानी में रकसिया नाले पर एडीबी के द्वारा निर्माण कार्यां का निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही नालों की सफाई में तेजी लाने के दिये निर्देश। तिकोनियां स्थित मार्ग जो विगत दिनों क्षतिग्रस्त हो गया था, सिचाई विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य अभिंयता संजय शुक्ला ने बताया कि मार्ग का कार्य पूर्ण कर शीघ्र 01 अगस्त गुरूवार को आवागमन हेतु सुचारू कर दिया जायेगा। इसके पश्चात आयुक्त श्री रावत द्वारा कलसिया नाले पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को कलसिया नाले पर वर्षाकाल के दौरान जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कलसिया नाले पर मलवा दोनो तरफ डाला जाए ताकि पानी का बहार बीच में हो जिससे लोगों के घर सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कलसिया नाले के द्वारा गौलाबैराज के पास सडक पर नाले मेंं अत्यधिक मलवा आने से पानी का बहाव बैराज की ओर हो जाने से खतरा उत्पन्न हो गया है आयुक्त ने शीघ्र नाले पर सफाई कराने के निर्देश दिये।
गायत्री नगर के पास देवखडी नाले पर किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा देवखडी नाले जहां से प्रारम्भ होता है उन स्थानों पर चैकडैम बनाये जायेंगे, जिससे पानी का प्रवाह धीमा होगा और नाले मे मलूवा कम आयेगा। उन्होंने एडीबी के तहत नाले के पानी को दो स्थानों से गौला नदी मे डाइवर्ड किया जायेगा, इसके लिए प्रोजेक्ट मंजूर किया जा चुका है। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा काठगोदाम जीएसटी कार्यालय स्थित नाले का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि वर्षाकाल में अत्यधिक वर्षा आने पर उक्त स्थान बैरियर लगाया जाए और कार्मिक की भी तैनाती की जाए जिससे जनहानि की क्षति को रोका जा सके। दमुवाढूगा स्थित फायर क्रू स्टेशन के समीप नाले के द्वारा लोगों के घरों जलभराव की समस्या पर उन्होंने अधिशासी अभियंता सिचाई को तात्कालीक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा स्थायी समाधान हेतु प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल गई है शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
रकसिया नाले के निरीक्षण के दौरान आयुक्त को प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान मे रकसिया नाले का आउटफाल प्रेमपुर लोसज्ञानी में 30 करोड की धनराशि से रकसिया नाले पर 3 बाई 4 मीटर का भूमिगत नाला बनाया जा रहा है नाले की 850 क्यूसेक डिस्चार्ज क्षमता होगी तथा नाले का पानी वन विभाग के जंगल से होते हुये भाखडा नदी में जायेगा। रकसिया नाले पर 1500 मीटर भूमिगत नाले को कवर कर सडक का निर्माण किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि चार माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। आयुक्त ने कहा कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों को स्थायी जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के साथ ही नगर निगम, वनविभाग,सिचाई, एडीबी तथा लोनिवि के अधिकारी उपस्थित थे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सीएचसी चौण्ड प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने लिया एक्शन,स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश, लापरवाह चिकित्सकों पर करें कार्रवाही

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999