हल्द्वानीः धनतेरस पर खरीददारी को उमड़ी भीड़, तभी बाजार में घुसा सांड़

खबर शेयर करें -



Haldwani News: हल्द्वानी के बाजार में मंगलवार को अचानक एक सांड़ के घुसने से हड़कंप मच गया। सांड़ के आने से बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया, और लोग सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि सांड़ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन सांड़ को काबू में करने के प्रयास में उनके पसीने छूट गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-आखिर क्यों महिला ने कोतवाली में ही अपने भाई को चप्पल से पीटा।


धनतेरस के चलते हल्द्वानी के प्रमुख बाजारों जैसे पटेल चौक, बर्तन बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नया बाजार, कारखाना बाजार, और साहूकारा लाइन में मंगलवार सुबह से ही खरीदारों की भीड़ जुटने लगी थी। दोपहर होते-होते बाजार खचाखच भर गया। इसी बीच करीब दोपहर दो बजे पटेल चौक से एक सांड़ बर्तन बाजार में घुस गया, जिससे खरीदारी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही किसांड़ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और नया बाजार की ओर चला गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999