हल्द्वानी बहू ने अपने ससुर और उसके दोस्त पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बहू ने अपने ससुर और उसके दोस्त पर उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बरेली रोड, हल्द्वानी निवासी एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत 05 जुलाई की दोपहर के लगभग 2.30 बजे अपने घर पहुंची तो देखा कि उसके ससुर राजाराम व उनका दोस्त मोहन उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसे हुए थे। जब उसने आवाज लगाई तो उपरोक्त दोनों व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले तो वह वापस जाने लगी, जब वह सोनकर फार्म वाली गली में पहुँची थी तो पीछे से दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ गलत हरकतें करते हुए उसे सखेत में गिरा दिया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे।

यह भी पढ़ें -  काव्य साधक सम्मान से सम्मानित हुए कवि संजय परगाँई

महिला ने बताया कि जब उसने इन दोनों व्यक्तियों का विरोध किया तो दोनों व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसक गला दबा दिया और उसके साथ मारपीट कर दी और कहने लगे कि ये बचकर जाने ना पाये इसको जान से ही मार दी। वह बामुश्किल दोनों व्यक्तियों के चंगुल से भाग कर बेस हॉस्पिटल, हल्द्वानी गयी और अपना इलाज कराया। उसने उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दबोचे चार शराब तस्कर, मतदाताओं को रिझाने के लिए होना था इस्तेमाल

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला के ससुर व उसके दोस्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 351(3), 75 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रेनू के सुपुर्द की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999