


हल्द्वानी-उत्तराखंड विकास खण्ड मुख्यालय में आज सभी उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आम सहमति से हल्द्वानी विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन का चुनाव किया गया। जिसमें
संरक्षक- कमला दुर्गापाल,
उप संरक्षक- जीवन चन्द्र आर्य,
अध्यक्ष-राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल,
बरिष्ठ उपाध्यक्ष- हरीश चन्द्र कबड्वाल, उपाध्यक्ष-इंद्रजीत सिंह,
महासचिव-राधा सुयाल,
सचिव-दीपक सुनौरी
उप सचिव-चम्पा पांडे
संयुक्त सचिव- सोनी पंत
विधि सलाहकार- एडवोकेट अभिनव मित्र को चुना गया। इसके पश्चात सभी सदस्य खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी,ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख से मिले। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जनहित एवं शासकीय योजनाओं के न्यायोचित क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। और दीपावली पर्व की बधाई दी।