हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसका शारीरिक शोषण करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है पूरे मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है .
पीड़ित महिला का आरोप है आरोपी उसको धमकी दे रहा है कि अगर वह पैसे नहीं देती तो वह उसकी वीडियो और व्यक्तिगत जानकारी उसके परिवार और रिश्तेदारों को भेज देगा. इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हैं. अब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि वह एक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम करती है और इसी दौरान अनिरूद्ध राणा निवासी उत्तर प्रदेश बिजनौर से इंस्टाग्राम पर हुई थी.महिला का आरोप है कि अगस्त 2024 में नोएडा में मुलाकात के दौरान अनिरूद्ध ने शारीरिक संबंध बनाएं और उसकी न्यूड वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.जब महिला ने इसका विरोध किया.तो आरोपी ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
इसके अलावा युवक ने महिला की निजी जानकारी और संपर्क नंबर इंस्टाग्राम से चुराकर उसे धमकाया और वीडियो को परिवार और रिश्तेदारों को भेजने की चेतावनी दी.
अनिरूद्ध ने महिला को वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया और इनकार करने पर उसके परिवार वालों को कॉल कर उन्हें अपमानित किया.महिला ने बताया कि 9 नवम्बर को हल्द्वानी में आरोपी ने पुलिस के सामने वीडियो डिलीट की लेकिन इसके बाद भी आरोपी और उसके पिता ने धमकाना बंद नहीं किया. उन्होंने उसे मारने, तेजाब डालने और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकियाँ दीं. महिला ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
हल्द्वानी कोतवाली इसके मुताबिक तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
हल्द्वानी:इंस्टाग्राम पर प्यार कर फंस गई युवती,अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999