हल्द्वानी-भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूली बच्चों की नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने दिया मानवता का परिचय, बनी मददगार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: सुबह से हो रही लगातार भारी बारिश ने शहर में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। दमुवाढुंगा रक्सिया नाले के पास पानी का बहाव तेज होने के कारण कई स्कूली बच्चे और महिलाएं सड़क किनारे फंसे हुए थे और बारिश में भीग रहे थे।इसी दौरान हालात का जायजा लेने पहुंची नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपने साथ मौजूद नगर निगम के सरकारी वाहनों में बच्चों और महिलाओं को बैठाकर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इस मदद के लिए बच्चों और महिलाओं ने नगर आयुक्त व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।नगर आयुक्त ऋचा सिंह और नगर निगम की टीम लगातार बारिश के बीच प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत और सुरक्षा कार्यों में जुटी हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999