हल्द्वानी यहां पत्रकार ने लगाई एसएसपी और थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की गुहार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पत्रकार शंकर फुलारा ने एसएसपी और थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि 4 अगस्त को मनोज गोस्वामी का सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार कुछ आधार कार्ड की फोटो स्टेट करने एक दुकान पर पहुंचा। उसने कृष्ण कुमार से फोटो स्टेट करने से पहले कैश पेमेंट का अनुरोध किया क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट में प्रॉब्लम चल रही थी।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली की सड़कों पर आर्मी की दौड़, अल्मोड़ा के प्रदीप का फैन हुआ पूरा देश

बाद में वह पेमेंट करने में आनाकानी करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया।
दुकान पर मौजूद पत्रकार ने उससे निवेदन किया कि फोटो स्टेट फ्री में ले जाएं, लेकिन लड़ाई झगड़ा ना करें। इस पर वह पत्रकार को भी धमकी देने लगा। बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कृष्ण कुमार बदतमीजी पर उतर आया और फोन कर मनोज गोस्वामी को बुला लिया।
मनोज गोस्वामी और होमगार्ड जवान कृष्ण कुमार दुकान पर मौजूद पत्रकार से लगातार बहसबाजी और बदतमीजी करते रहे।

यह भी पढ़ें -  नौकरी लगाने के नाम पर दो करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला फरार ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार


इसी संदर्भ में एनयूजे (उत्तराखंड) की जिला इकाई ने नैनीताल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी को (रिपोर्टिंग थाना मुखानी) एक प्रार्थना पत्र भी दिया। इस अवसर पर ईश्वरी दत्त भट्ट, पुरन रूवाली,जिला महासचिव, अरशद अली, दया जोशी, जिलाध्यक्ष, विजय गुप्ता कपिल परगाई, अमन आर्या आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999