हल्द्वानी: तेज रफ्तार ट्रक ने टुक-टुक में मारी, महिला मौत, पति और रिश्तेदार घायल

खबर शेयर करें -
Accident News

Haldwani News: शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति व रिश्तेदार की हालत नाजुक बनी हुई है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में त्रिमूर्ति मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक के टायर के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। गोविंदपुरा सुभाषनगर निवासी बबलू ई-रिक्शा चालक है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात बबलू को कुछ सामान छोड़ने के लिए मुखानी के त्रिमूर्ति मंदिर के पास जाना था। उसकी पत्नी ममता आर्या ने भी उसके साथ जाने की बात कही। इसपर वह पत्नी और और रिश्तेदार पुष्पा को रिक्शे में बैठा लिया। त्रिमूर्ति मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में 37 वर्षीय ममता ट्रक के नीचे आ गई, ममता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बबलू व पुष्पा बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बबलू को डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और पुष्पा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  मतदान प्रतिशत बढाने हेतु जनपद नैनीताल के मतदाताओं के साथ समस्त प्रवासी मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप टीम द्वारा चलाया गया विषेश अभियान

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया गया है। आरोपी ट्रक चालक को तहरीर मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999