हल्द्वानी-कलसिया नाला और देवखड़ी नाला पूरी तरह से उफान पर,युवक बहा, मौके पर पहुंचे विधायक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : मौसम की पूर्वानुमान के मुताबिक आज हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई खासकर पर्वतीय इलाकों में हुई बारिश की वजह से नाले और गधेरे इरफान पर आए हैं। काठगोदाम क्षेत्र में आने वाले देवखड़ी नाले में एक बाइक सवार युवक बह गया है जिसकी खोजबीन की जा रही है। उधर भारी बारिश के चलते गोला का जलस्तर बढ़ने की आशंका की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास कार्य कर रही सिंचाई विभाग की तीनों पोकलैंड मशीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

पहाड़ों पर आज शाम के समय हुई मूसलाधार बारिश का असर हल्द्वानी में देखने को मिला है, काठगोदाम स्थित कलसिया नाला और देवखड़ी नाला पूरी तरह से उफान पर है कलसिया नाले के किनारे रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर काठगोदाम नगर पालिका इंटर कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है तो वही देवखड़ी नाला भी उफान पर है, वही सारा पानी गौला नदी में जा रहा है जिसके चलते गौला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है वही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे हैं चैनेलाइज के काम में भी दिक्कत आने लगी क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ रहा था जिसके चलते सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला और उनकी टीम ने तत्काल नदी से पोकलैंड मशीनों को हटा लिया है फिलहाल सबकी नजर बनी हुई वही जानकारी यह मिल रही है कि देवखड़ी नाले में एक बाइक सवार बह गया है जिसकी तलाश में पुलिस और प्रशासन की टीम लगी हुई है मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई,एसडीएम परितोष वर्मा,तहसीलदार सचिन कुमार लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं काठगोदाम थाना पुलिस भी लगातार युवक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  मात्र 14 दिन में नई नवेली दुल्हन कोरोना से हो गयी विधवा

उधर हल्द्वानी विधायक सुमित हदयेश भी काठगोदाम पहुंचकर स्थानीय लोगों के बीच में मौजूद है फिलहाल घर से शिफ्ट किए गए लोगों को राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए राहत कैंप में रखा गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999