हल्द्वानी मेयर ने किया अटल पथ का शुभारंभ, धामी सरकार के फैसली को सराहा

Ad
खबर शेयर करें -
हल्द्वानी मेयर ने किया अटल पथ का शुभारंभ, धामी सरकार के फैसली को सराहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनताल, हरिद्वार, देहरादून, और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन किया है. बता दें सरकार ने जनभावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप इन स्थानों का नाम बदला था. हल्द्वानी शहर के दो सड़कों का नाम बदला गया था. जिसका मेयर गजराज बिष्ट ने आज शुभारंभ किया है.

यह भी पढ़ें -  तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 लीटर कच्ची शराब के साथ चार तस्कर अरेस्ट

मेयर ने किया अटल पथ का शुभारंभ

हल्द्वानी शहर के दो सड़कों का नाम आज से बदल गया है. हल्द्वानी की नवाबी रोड आज से अटल पथ के नाम में जानी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ पनचक्की से आईटीआई तक सड़क का नाम गुरु गोवलकर मार्ग रखा गया है. मेयर गजराज बिष्ट ने गुरुवार को दोनों सड़कों का शुभारंभ किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि गुलामी की याद दिलाने वाली सड़कों के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के बोर्ड में आया था. जिसके बाद सरकार ने उसे स्वीकार कर जनता की मांग को पूरा किया है.

यह भी पढ़ें -  दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में, आठ स्कूटी के साथ यहां से दबोचा

videolink- https://youtube.com/shorts/pzwig3jFZ00?si=i0sU35ZW9_uVioCQ

इन जगहों का भी बदला नाम

वहीं अब देहरादून का मियांवाला रामजीवाला के नाम से जाना जाएगा. जबकि मोहम्मदपुर जट का नाम बदलकर मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम बदलकर अंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर, आसफनगर का नाम बदलकर देवनारायण नगर और सलेमपुर राजपूताना का नाम बदलकर शूरसेन नगर किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999