एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस टीम ने 10 घंटे के भीतर किया मन्दिर चोरी का पर्दाफाश,देखे वीडियो

Ad
खबर शेयर करें -

हनुमान मन्दिर में चोरी करने वाले शातिर चोर को शतप्रतिशत चोरी हुए मूर्ति सहित अन्य सामान के साथ किया गिरफ्तार

   दिनांक 16.04.2025 की *रात्रि में श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर* निकट कोतवाली परिसर के पास से *अज्ञात चोर द्वारा श्री संकट मोचन मन्दिर का दरवाजा तोड़कर* श्री गणेश जी मूर्ति, शिवलिंग व शिव परिवार, 03 बडे दीपक, एक बडा लोटा, एक छोटा लोटा तांबा, एक नटवर महाराज दो सिहासन पीतल के, एक बडी व छोटी परात तांबे की, एक गोलज्यू महाराज की मूर्ति, एक गदा पीतल व 2000रूपये नगद चोरी किये जाने के संबध में कोतवाली हल्द्वानी में *वादी श्री भावेश जोशी द्वारा* आज दिनाँक 17/04/2025 को

videolink- https://youtube.com/shorts/UudZScCyoN8?si=oFJaxCHegTFUhSns

एफआईआर न० 114/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।

 *उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को निर्देशित* किया गया।
*श्री प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* एवं *श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व* में पुलिस टीम का गठन किया गया। 
उक्त गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, CCTV अवलोकन व अथक प्रयास से *आज दिनांक 17.04.2025 को प्रेम टाकिज के सामने निर्माणाधीन विल्डिंग के अन्दर  हल्द्वानी से अभियुक्त रिजवान पुत्र इस्तियाक* निवासी वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को *मय चोरी के समस्त माल सहित गिरफ्तार* किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से उक्त अभियोग से संबंधित चोरी माल बरामद किया गया है। अभियुक्त को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग- केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीता

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
रिजवान पुत्र इस्तियाक निवासी वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष

अभियुक्त से बरामद माल –
1- एक पीलीधातु की गणेश मूर्ति ,
2- शिवलिंग मय त्रिशूल पीलीधातु,
3-एक बडा दिया तांबा,
4-एक छोटा दिया तांबा
5-एक बडा लोटा तांबा,
6-एक छोटा लोटा पीलीधातु,
7-एक बडी परात तांबा,
8-एक छोटी परात तांबा,
9-एक छोटी मूर्ति गोलज्यू महाराज पीलीधातु,
10-एक गदा पीलीधातु,
11-एक सिंहासन बडा पीलीधातु,
12-एक सिंहासन छोटा पीलीधातु,
13-एक दिया छोटा पीलीधातु,
14-एक नाग की मूर्ति पीलीधातु,
15-एक बांसुरी पीलीधातु,
16-एक छोटी नन्दी बैल की मूर्ति पीलीधातु,
17- एक नटराज की मूर्ति पीलीधातु,
18- 1500/- रू0 नगद

यह भी पढ़ें -  पत्रकार उमेश पंत को दी गई श्रद्धांजलि

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1- एफआईआर न0 232/17 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
2-एफआईआर न0 196/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालान थाना हल्द्वानी
3-एफआईआर न0 340/18 धारा 60 आ0 अधिनियम – चालानी थाना हल्द्वानी
4- एफआईआर न0 563/20 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
5- एफआईआर न0 304/21 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
6-एफआईआर न0 148/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
7-एफआईआर न0 356/22 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
8- एफआईआर न0 104/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
9- एफआईआर न0 -498/23 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
10- एफआईआर न0 91/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
11- एफआईआर न0 114/2025 धारा 305(ए) बीएनएस – चालानी थाना हल्द्वानी

यह भी पढ़ें -  Baba Tarsem Singh Murder : आरोपियों की तलाश में पुलिस, बॉर्डर पर अलर्ट, नेपाल भाग सकते हैं हत्यारे

गिरफ्तारी टीम –

  1. व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
    2- उ0नि0 अनिल कुमार- चौकी प्रभारी भोटिया पडाव
    3-कानि0 अनिल गिरी
    4- धीरेन्द्र सिंह अधिकारी

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999