हल्द्वानी पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

खबर शेयर करें -

निजी प्रोग्राम में शिरकत करने हल्द्वानी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला । हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंक्वेट में उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड और यूपी दोनों ही जगह घोटाले बाजों की सरकार है जिस तरह यूपी में युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी एक के बाद एक परीक्षा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लिक हो रहे हैं और युवाओं को चला जा रहा है यह सरकार की नाकामी दर्शाता है, जोशीमठ भू धसांव पर पूर्व सीएम ने कहा की धार्मिक मान्यताओं वाला शहर दरारों से कराहता रहा और सरकार ने कोई बड़े कदम नहीं उठाए। बनभूलपुरा रेलवे रेलवे मामले पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि वहां के बाशिंदों के साथ पार्टी खड़ी है और उनको पूरी उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से वहां के लोगों को जरूर राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने सटोरिया किया गिरफ्तार


2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा महंगाई , बेरोजगारी जैसे हर मोर्चे पर फेल है मौजूदा सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है जनता आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के विश्वासघात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बाहर करेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999